अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने अजमेर शहर में जगह-जगह का भी हाल में डाली गई सीवरेज लाइनों में हुए भ्रष्टाचार के कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जगह-जगह सीवरेज लाइन डाली जा रही है परंतु इसकी गुणवत्ता ढलान पाईप की चौड़ाई, उचाई आदि का कोई ध्यान नहीं रख गया।गुप्ता ने कहा कि अभी 4 दिन पहले ही उन्होंने प्रशासन को चेताया था कि एक बारिश आने दीजिये इन सीवरेज की पूरी पोल खुल जायगी ओर वही हुआ आज एक मात्र थोड़ी सी बारिश ने सारी पोल खोल के रख दी जगह जगह सीवरेज के ढक्कन से पानी गंदगी बाहर आ गई जगह जगह सीवरेज चोक हो गई।
गुप्ता ने कहा कि अभी भी समय है प्रशासन इस ओर ध्यान दे के इस पर कार्यवाही करे अन्यथा आने वाले बारिश के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।कोई जन हानि न हो कोई बड़ा हादसा न हो
शैलेश गुप्ता
