अतिक्रमणमुक्त अजमेर के लिए प्रतिबद्ध है AAP – कीर्ति पाठक

*आप शुरू करेगी अतिक्रमण चिन्हित अभियान – मीना त्यागी *

कीर्ति पाठक
आम आदमी पार्टी अजमेर बुधवार दिनांक 28 -7-21 से *अतिक्रमण चिन्हित अभियान* शुरू करने जा रही है।
अभियान की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी महिला शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष और अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने बताया कि अजमेर शहर में स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण बीसियों सालों से अवैध निर्माण और अतिक्रमण का खेल चल रहा है और हमारे वोट से चुन कर अजमेर का विकास करने को प्रतिबद्ध स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस पर कोई भी संजीदगी नहीं दिखाई है जिस से अजमेर का चेहरा बदसूरत होता जा रहा है और स्थानीय नागरिक उन के हाथों स्वार्थ की कठपुतली बना हुआ अपने ही अजमेर के सीने में घाव कर रहा है।
कीर्ति पाठक ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण चिन्हित अभियान दो चरणों में किया जाएगा।
प्रथम चरण एक सप्ताह का होगा जिस में रोज़ शाम एक घंटे तक पार्टी पदाधिकारी अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर प्राइवट अस्पतालों , समारोह स्थल , विभिन्न रेस्तराँ व होटल , शॉपिंग कॉम्प्लेक्स , मॉल आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे व वस्तुस्थिति देखेंगे।
दूसरे दिन इन अतिक्रमण / अवैध निर्माणों की सूची , आपत्ति पत्र सहित नगर निगम को दी जाएगी , निगम से इन की पूरी जानकारी देने के अनुरोध के साथ ही कार्यवाही करने की माँग भी की जाएगी।
मीना त्यागी
अजमेर ज़िला अध्यक्ष मीना त्यागी ने अजमेरवासियों से निवेदन किया है कि जिन भी अजमेरवासियों को ऐसे निर्माणों की जानकारी है जिस में क़ानून का उल्लंघन किया गया हो अथवा पार्किंग आदि में लगातार उल्लंघन किया जा रहा हो वे कृपया पार्टी के helpline नम्बर
+91 70146 23393
पर सूचित करें।
अजमेर लीगल प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा ने आम आदमी पार्टी की अतिक्रमणमुक्त अजमेर की प्रतिबद्दता को दोहराया व बताया कि इस लड़ाई को सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ा जाएगा।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष आफ़ाक अली व अजमेर साउथ विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवाल इस अभियान के सह प्रभारी होंगे

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी जिला अजमेर

error: Content is protected !!