सावर के गोविंदपुरा क्षेत्र में पैंथर दिखने से ग्रामीण हुए ख़ौफ़ज़दा

वन विभाग की टीम पिंजरा लगा कर रही पकड़ने की कोशिश
=======================
केकड़ी 24 जुलाई (पवन राठी) केकड़ी उपखंड के सावर के गोविंदपुरा मार्बल क्षेत्र में शुक्रवार को पैंथर दिखने पर ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वनविभाग सहित पुलिस को दी गई।
पैंथर संभवतया घटियाली-बीसलपुर के जंगलों से रास्ता भटक कर आबादी एरिया में पंहुच गया।
पैंथर दिखाई देने के बाद ग्रामीणों ख़ौफ़ज़दा होकर घरो में दुबकने को मजबूर हो गए है।
पैंथर के आबादी एरिया में दिखाई देने की सूचना के बाद शुक्रवार रात्री को ही वन विभाग की टीम ने पंहुच कर पिंजरा लगा कर पैंथर को पकड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
समाचार लिखे जाने तक पैंथर पिंजरे में नही पंहुचा है ।

error: Content is protected !!