लायंस विभूतियों ने किया लायन शशिकांत वर्मा का अभिनंदन

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संभागीय अध्यक्ष एवं लायंस क्लब अजमेर आस्था के सक्रिय सदस्य लायन शशिकांत वर्मा को निवर्तमान बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अविनाश जी शर्मा ने वर्ष 2020-21 में प्रान्त ही नही वरन बहुप्रान्तीय स्तर पर रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उत्कृष्ट कार्य करने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मल्टीपल सर्टिफिकेट के साथ बहुप्रांत का सर्वोच्च पुरस्कार (स्मृतिचिन्ह) प्रदान कर सम्मानित किया व अपने उद्बोधन में कहा कि लायन शशिकांत वर्मा ने वर्षपर्यंत सभी लायंस क्लबो के साथ लायंस को इस अनुकरणीय सेवा के कार्य को संपादित करवाने के लिए प्रेषित किया जिससे पीड़ित रोगियों की अधिक सेवा संभव हो सकी
लायन अवीनाश शर्मा ने बताया कि उनके प्रान्तपाल 2019-20 के समय में भी रक्तदान पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर प्रान्तीय पुरस्कारों से लायन वर्मा को सम्मानित किया था ।
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब की नवगठित टीम के पदस्थापित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काँसिल चेयरमेन लायन अरविंद जी चतुर ने भी वर्ष 2019 से 21 में लगातार प्रान्त में रक्तदान पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर अंतरराष्ट्रीय पिन से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्य,लायन सुनीता वर्मा,प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य के अलावा अन्य क्लब्स के पदाधिकारी मौजूद रहे
लायंस क्लब अजमेर आस्था के जन सम्पर्क अधिकारी लायन अतुल पाटनी ने बताया कि लायन शशिकांत वर्मा द्वारा दी जा रही महत्वपूर्ण सेवाओ को देखते हुए लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के प्रान्तपाल विजयनगर निवासी लायन सुधीर गोयल ने लायनेस्टीक वर्ष 2021-22 के लिए प्रांतीय सभापति रक्तदान के पद पर लायन शशिकांत वर्मा को सुशोभित किया है जो प्रान्त के दो सौ बीस क्लब्स जिनके अजमेर,पाली,ब्यावर,कोटा,नागौर,कुचामन,मकराना परबतसर,उदयपुर, जोधपुर व भीलवाड़ा आदि शामल है को रक्तदान करने व करवाने के लिए प्रेरित करेंगे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष

error: Content is protected !!