पेगासस लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन – इमरान प्रतापगढ़ी

अजमेर !’अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि पेगासस लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ी आज अजमेर प्रवास के दौरान अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से सर्किट हाउस में औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर जासूसी नहीं हुई है तो केंद्र सरकार जांच से पीछे क्यों हट रही हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ी ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने मैं कुछ नहीं किया तो सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में जांच होनी चाहिए लेकिन केंद्र सरकार जांच से बच रही है।
उन्होंने कहा कि देशभर मैं भाजपा को कोई राजनीतिक चुनौती दे सकता है तो वह कांग्रेस है केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है अब जनता भी बदलाव चाहती है।

उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक देश है केंद्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यक समाज के लिए दोहरी नीति अपना रही है मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राजस्थान में प्रदेश एवं जिले की अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी का सभी से राय मशवरा कर शीघ्र गठन किया जाएगा। जिससे राजस्थान सरकार की कल्याण कारी योजनाओं का अल्पसंख्यक समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित किया जा सके।

अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का आज सर्किट हाउस में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक इंसाफ आजाद पीरजादा के नेतृत्व में इक्यावन किलो की माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के वर्तमान अध्यक्ष आबिद कागजी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान श्याम प्रजापति कैलाश कोमल डॉ संजय पुरोहित नरेश सत्यावना विपिन बेसिल दानिश खान अब्दुल फरीद हमीद चीता इमरान सिद्दीकी सम्राट उटडा हेमराज सिसोदिया लोकेश चारण सैयद फैसल दयानंद चतुर्वेदी मनीष सेठी नकुल खण्डेलवाल अमित टाक दिशान्त कनौजिया सुमित मित्तल धर्मेंद्र नागवाल नीरज यादव अजय गुजर आलोक गुप्ता अश्विन गुप्ता मनोज सोनी सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!