मनोनित पार्षदों का किया स्वागत

आज दिनांक 26 जुलाई 2021 – बाबू मोहल्ला केसरगंज अजमेर में कॉग्रेस निवर्तमान महासचिव खादी और ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ अतुल अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस के नवनिर्वाचित मनोनीत पार्षद मनुव्वर खान कायमखानी, सर्वेश पारीक, नितिन जैन व पार्षद नौरत गुर्जर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैसवाल जैन समाज के अध्यक्ष हेमंत जैन उपस्थित रहे जिनका स्वागत जैन समाज के वरिष्ठ नागरिक विरेंद्र जैन ने माला पहना कर किया। इसी क्रम में सभी मनोनीत पार्षदों एवं निगम पार्षद नौरत गुर्जर का स्वागत महासचिव अतुल अग्रवाल ने कुंभ तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर के किया।
नवनिर्वाचित पार्षद नितिन जैन का स्वागत वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक पंडित, मनुव्वर कायमखानी का स्वागत गोपाल खन्ना, सर्वेश पारीक का स्वागत अब्बास अली, पार्षद नौरत गुर्जर का स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ता नीरू दोसाया, पूर्व पार्षद सुनील मोतियानी का स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ता विजय जैन द्वारा व राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्र अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा का स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ता विजय बंसल द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में वार्ड संख्या 28 के मतदाता व वरिष्ठ कांग्रेसजन सहित समाज के प्रमुख लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।
जैन समाज के अध्यक्ष हेमंत जैन पांडेय ने कांग्रेस पार्टी एवं राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवा नेता नितिन जैन को मनोनीत पार्षद बनाने से समस्त जैन समाज में हर्ष की लहर है एवं सभी अन्य मनोनित पार्षदों की नियुक्ति हेतु बधाई दी। नौरत गुर्जर ने माननीय अशोक गहलोत जी व डॉ रघु शर्मा जी का धन्यवाद देते हुए सभी मनोनीत पार्षदों को बधाई दी एवं विश्वास दिलाया कि हम सभी लोग अजमेर शहर में सफाई व्यवस्था व नगर निगम से किसी भी प्रकार की कोई समस्या होगी तो उसकी आवाज बुलंद करके हम अजमेर शहर की जनता का साथ देंगे। इसी दौरान सर्वेश पारीक उपस्थित अतिथिगणों को धन्यवाद दिया और कहा नगर निगम में कभी भी किसी क्षेत्र या वार्ड में कोई भी कार्य होगा तो वह हर संभव उस कार्य को करवाने का भरसक प्रयास करेगे। मनोवर खान ने भी आदरणीय अशोक जी गहलोत का धन्यवाद दिया एवं डॉ श्री गोपाल बाहेती जी का धन्यवाद देते हुए सभी पार्षदगण को बधाई दी। मनोनीत पार्षद युवा नेता नितिन जैन ने आदरणीय अशोक गहलोत तथा डॉ रघु शर्मा व वार्ड 28 के लोगों से कहा कि मेरे द्वारा सर्वप्रथम यह कोशिश रहेगी कि इस वार्ड के अंदर किसी प्रकार जो भी कार्य नगर निगम द्वारा होगा व उसे पूर्ण करने की पूरी कोशिश करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन अतुल अग्रवाल ने किया एवं माननीय अशोक गहलोत जी व डॉ रघु शर्मा, श्री गोपाल बाहेती, डॉ राजकुमार जयपाल, हेमंत भाटी का मनोनीत पार्षद बनाने पर आभार व्यक्त किया और कहां मनोनीत पार्षदों से अजमेर शहर में जैन समाज ही नहीं बल्कि सभी व्यापारी जनता और कांग्रेस के सभी साथीगण अत्यंत खुश है तथा राजस्थान सरकार का धन्यवाद दिया एवं डॉ रघु शर्मा को धन्यवाद देते हुए समाज में जनता से कहा मनोनीत पार्षदगण हमेशा कांग्रेस की रीति नीति को आगे बढ़ाते रहेंगे और हर संभव समाज और जनता की सेवा में कोई कमी नहीं आने देंगे एवं अजमेर के किसी भी वार्ड में काम करवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम में जैन समाज व वार्ड 28 के उदय जैन, रूपेश जैन, उमेष जैन, निर्माण जैन, मोक्ष जैन, स्पर्श जैन, सुनील जैन, उदय जैन, किशोर जैन, अशोक जैन, सुभाष जैन, सन्नी जैन, चरत जैन, सौरभ जैन, ऋषभ जैन, मनोज जैन, तुषार जैन, हिमांशु गर्ग, अभिमन्यु शर्मा, अब्बास अली, राजकुमार तुलसियानी, नीरू, गोपाल खन्ना, विजय बंसल, जितेंद्र विजयवर्गीय, योगेश शर्मा, विश्वेंद्र गोयल, राजू मूंदड़ा, अनुपम भार्गव आदि उपस्थित रहे।

अतुल अग्रवाल
(पूर्व महासचिव)
खादी और ग्रामोध्योग प्रकोष्ठ, अजमेर
मो. मो. 9351728335

error: Content is protected !!