एक मामूली बारीश ने निगम की पोल खोल दी

अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने एक ही मामूली बारिश में अजमेर शहर में त्राहि-त्राहि मचा दी शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया सड़कें तालाब बन गई ।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि अजमेर शहर में पहले सड़कों के किनारे बड़े बड़े नाले हुआ करते थे उन नालों को अब नालियों के रूप में बदल दिया गया है कई नालिया कचरे से भरी पड़ी है।
शैलेश गुप्ता ने कहां की अभी तो मामूली बारिश हुई है उस मामूली बारिश में ही शहर की पूरी व्यवस्था बिगड़ गई ईश्वर ना करें अगर दो 4 घंटे लगातार जमकर बारिश हो गई तो अजमेर शहर का क्या होगा हर साल यह समस्या सामने आती है परंतु इस पर प्रशासन कभी भी ध्यान नहीं देता मदार गेट, आगरा गेट, रेलवे स्टेशन, मार्टिन ब्रिज ,मेडिकल कॉलेज के बाहर ,सावित्री चौराया, सेंट पॉल स्कूल के पास, मेयो कॉलेज के बाहर आदि स्थानों पर जरा से बारिश के पानी से ही तालाब जैसा माहौल बन जाता है घरों में पानी भर जाता है आम जनता को सड़को पर निकलना मुश्किल हो जाता है परंतु प्रशासन आज तक उस पर कोई ध्यान नहीं देता कि बारिश में यह समस्या आएगी उस समस्या का समय रहते पहले ही हम निस्तारण कर दें प्रशासन कुंभकरण नींद में सोता रहता है जनता चाहे कितनी ही परेशान हो

error: Content is protected !!