अटल उद्यान विकास समिति गांधी नगर , नाकामदार, अजमेर द्वारा कल 1 अगस्त 2021 को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती बृजलता हाडा रहेगी । अटल उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष हनुमान गर्ग (श्रीया) ने बताया कि कल प्रातः 9 बजे उद्यान मे 50 पेड लगाये जायेंगे । इस अवसर पर महापौर श्री मती बृजलता हाडा का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम मे पार्षद रजनीश चौहान, समाजसेवी समिति संरक्षक श्री दीपचंद श्रीया, नाथूलाल जैन, आर एस सिंघल, पवन चुघ, विजय शरण गुप्ता, अनुपम गोयल आदि उपस्थित रहेंगे ।
हनुमान गर्ग (श्रीया)
अध्यक्ष
9829084320