अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने अजमेर शहर के सभी वार्डों में मात्र 1 दिन की बरसात में जो स्थिति बिगड़ी है उस पर गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हर वर्ष एक बारिश में इन क्षेत्रों की पूरी तरह से व्यवस्था बिगड़ जाती है घरों में पानी भर जाता है परंतु प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती हर साल हर बारिश में ऐसा ही होता है दो-चार दिन प्रशासन हाय तोबा करता है और उसके बाद अपने अपने काम में लग जाता है। कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि प्रशासन करोड़ों रुपए स्मार्ट सिटी पर खर्च कर रहा है वह पैसा बिल्कुल व्यर्थ जा रहा है आप स्मार्ट सिटी कहां बना रहे हो जो व्यवस्था बिगड़ रही है उस पर पैसा खर्च करके उस व्यवस्था को सुधारा जाए शहर के सारे नालों को आपने नालियों में बदल दिया उन नाले और नालियों पर जमकर अधिकारियों की मिलीभगत से अतिक्रमण हो गए जिस ने जैसे चाहा उन नालो को मोड़ा, रोका, तोड़ा जो जितना निगम से फायदा उठा सकता था उठाया पानी निकलने का रास्ता बदल दिया बड़े-बड़े अतिक्रमण होते गए। शैलेश गुप्ता ने प्रशासन से कहा कि आपके पास ड्रोन कैमरे पड़े हैं उससे आप सर्वे कराइए जिन लोगों का भारी नुकसान हुआ है उन्हें मदद प्रदान कीजिए भविष्य में इस तरह की नुकसान की पुनरावृत्ति ना हो एक ठोस नीति बनाई जाए। शैलेश गुप्ता ने कहा कि ऐसा कोई वर्ड नहीं है जहां पर सड़कें टूटी पड़ी हो बड़े-बड़े गड्ढे ना हो सीवरेज के कारण पूरी व्यवस्था बिगड़ी पड़ी है प्रशासन इन ठेकेदारों एवं अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं लगा रहा उनका समय निकल गया काम पूरा करने का फिर भी उन लोगों ने काम पूरा करके नहीं दिया जिसका नुकसान आज अजमेर शहर की जनता भुगत रही है।
निचली बस्तियों में हर साल पानी भरता है प्रशासन इसके लिए कोई स्थाई व्यवस्था करें और जितने भी नाले नालियां चौक हैं उनको जल्द से जल्द साफ कराए जिससे पानी की निकासी पर रोक ना लगे।
शैलेश गुप्ता ने आज की तबाही की सभी फ़ोटो मुख्यमंत्री जी को भेजी है।