वाल्मीकि समाज और खटिकान समाज और रेगरान समाज ने ज्ञापन सौपा

माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय राजस्थान
विषय : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर दलित भाजपा नेता श्री कैलाश मेघवाल पर हुए जानलेवा हमले तथा राजस्थान में आए दिन दलितों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में ज्ञापन

द्वारा जिला कलेक्टर /उपखंड अधिकारी

मान्यवर,

राजस्थान में विगत लगभग 31 माह से कांग्रेस सरकार शासन में है l
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी स्वयं गृह मंत्री के रूप में मंत्रालय को सम्भाल रहे हैं l

जब से राजस्थान में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तब से राजस्थान में अराजकता का माहौल बन गया है l

दलित और महिलाओं पर अत्याचारों की इस दौरान अकल्पनीय रूप से बढ़ोतरी हुई है l इनकी पुष्टि National Crime Record Beuro ( NCRB) के आँकड़ों से साफ तौर पर होती है l

दिनांक 30 जुलाई 2021 को श्री गंगानगर में दलित समाज के सहज और सरल भाजपा नेता श्री कैलाश मेघवाल को भीड़ द्वारा पुलिस की उपस्थिति में सुनियोजित तरीके से आक्रमक रूप से हमला करके घायल करते हुए कपड़े फाड़ दिए गए l इस घटना क्रम में पुलिस प्रशासन भी संदेह के घेरे में हैं l इस घटनाक्रम के बाद राजस्थान के सम्पूर्ण दलित समाज में रोष व्याप्त है l पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी अभी तक अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं l इससे प्रतीत होता है कि ऐसे अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है l

दलित समाज इस घटनाक्रम में शामिल अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार ना करने पर सम्पूर्ण राजस्थान में बड़ा आंदोलन करने को तत्पर है l

अभी तक तो अनुसूचित जाति वर्ग का आम आदमी ही इस दौर से गुजर रहा था लेकिन अब तो कुछ समय से इस वर्ग के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और जन नेता भी सुरक्षित नहीं हैं l
पूर्व में भरतपुर सांसद माननीया श्रीमती रंजीता कोली पर हुआ हमला भी सरकार की नाकामी का उदाहरण है l

आए दिन दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में राजस्थान सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है l
इससे स्पष्ट होता है कि यह कांग्रेस सरकार इन संवेदनशील मुद्दों पर भी असंवेदनशीलता के साथ काम कर रही है l

आपसे विनम्र आग्रह किया जाता है कि सरकार को दलित अत्याचारों के प्रति संवेदनशील बनते हुए राजस्थान में अनुसूचित जाति वर्ग को सुरक्षा देने हेतु दिशानिर्देश जारी करे l

error: Content is protected !!