ज्योति विकाससमिति द्वारा बैंड वादक वह विकलांग को रसद सराहनीः लोकेश मिश्रा

ज्योति विकास समिति के सहयोग से आज कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए धोला भाटा स्थित लक्ष्मी गार्डन पर 120बैंड वादक को राशन किट वितरित किए।
अजमेर 3 अगस्त2021 पिछले लगभग कई महीनों से कोरोना काल मे शादी वह मांगलिक कार्यों में सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों से शादी व अन्य मांगलिक कार्यक्रम के कार्यक्रम बन्द होने के कारण। मंगलवार परिवार संचालन के लिए रसद सामग्री का वितरण किया गया। लक्ष्मी गार्डन में रसद सामग्री वितरण के अवसर पर रॉबिन मार्शल ने बताया कि कोरोना शादियों में सरकारी गाइडलाइन के कारण बैंड बाजों को पिछले कई महीने से रोजगार बन्द होन के कारण आय का साधन नही रहा है इसलिए उनका परिवार संचालन के लिए रसद सामग्री प्रदान करके सहयोग करना अत्यन्त ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। लोकेश मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र के अनेक लोगो के सामने वर्तमान में परिवार चलाने के लिए समस्या बनी हुए है।उनका सहयोग करना सच्चे अर्थेा में सवेा का कार्य है। ज्योति सेवा समिति के डायरेक्टर रोबिन मार्शल के नेतृत्व में एक किट में दस किलो आटा,दस किलो चावल,दो किलो दाल, 2 किलो साबुत चना,एक लिटर तेल, एककिलो शक्कर,,नमक,सेनेटाईजर का किट,मास्क, सेनेटरी पैड सहित 11 सामान प्रदान किये जा रहे है।इस अवसर पर रोबिन मार्शल ने बताया कि अब आगे जो भी भजन मंडली वाले वह ऑर्केस्ट्रा वाले परिवार हैं उनका भी रोजगार बंद है अब अगली बार उन्हें राशन किट दिया जाएगा। अब तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 3000 लोगो के किट वितरित किये जा चुके है । और लोकेश मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा तीसरी लहर की तैयारी के तहत हॉस्पिटलों में भी पी पी किट, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, दवाइयां, मास्क, हाथों के क्लब्स इत्यादि भी दी जा रही है।

रोबिन मार्शल डायरेक्टर ज्योति विकास समिति

error: Content is protected !!