10 जनजातिय छात्राओ को निषुल्क स्कूटी का किया वितरण

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर एवं समाजसेवी भवर सिंह पलाडा द्वारा 10 जनजातिय छात्राओ को निषुल्क स्कूटी का किया वितरण

दिनांक 04.08.2021। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा़ एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा द्वारा षिक्षा सत्र 2019-20 में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाली छात्राओ को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (माडा) योजनान्तर्गत निषुल्क स्कूटी का वितरण किया गया। स्कूटी वितरण में डाॅ गौरव सैनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिधी पूर्व आरएएस उपस्थित रहें। स्कूटी छा़त्रा सीता मीणा पुत्री श्री श्रीराम मीणा, पूजा कुमारी मीणा पुत्री श्री हरजी मीणा, अनिता कुमारी मीणा पुत्री श्री रामेष्वर, निषा मीणा पुत्री श्री राकेष कुमार मीणा, साधना मीणा पुत्री श्री रामकुमार मीणा, कविता कुमारी पुत्री श्री सीताराम मीणा, प्रिया कुमारी पुत्री श्री मधुसूदन, निधि मीणा पुत्री श्री रामखिलाड़ी मीणा, रचना मीणा पुत्री श्री लादूराम मीणा को प्रदान की गई । स्कूटी प्राप्त करने के उपरान्त छात्राओं द्वारा जिला प्रमुख को आभार प्रकट किया साथ ही उनके विधार्थी जीवन हेतु इस स्कूटी को काफी उपयोगी बताया जिससे अध्ययन हेतु अन्य स्थानों पर जाने हेतु सुगमता होगी। जिला प्रमुख द्वारा भी सभी पात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। और सदैव ऐसे ही समाज व माता-पिता का नाम रोषन करने हेतु वचनबद्ध किया।

जिला प्रमुख महोदया की अध्य़क्षता मंे आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में तृतीय श्रेणी अध्यापको के 301 प्रकरणों के स्थायीकरण का किया गया अनुमोदन

दिनांक 04.08.2021। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन दिनांक 04.08.2021 को किया गया। बैठक में श्री गौरव सैनी (आई.ए.एस.), मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारीलाल वर्मा, अति.कलक्टर (भू.रू.) (कलक्टर प्रतिनिधि), श्रीमती अंजना शुभम, जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक षिक्षा अजमेर उपस्थित रहे।
बैठक में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख के समक्ष राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2016 एवं 2018 के अन्तर्गत नियुक्त 301 अध्यापकों के 02 वर्ष का परिवीक्षाकाल पूर्ण होने पर स्थाईकरण किये जाने की अभिषंषा प्राप्त करने हेतु प्रकरण प्रस्तुत किये गये। जिस पर जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति ने चर्चा उपरान्त अनुमोदन प्रदान किया गया। जिला प्रमुख द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी अजमेर को यह निर्देष जारी कर दिये गये है कि उक्त अनुमोदित प्रकरणो पर स्थाईकरण आदेष जारी कर दिये जावें। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आज दिनांक तक करीब 1444 अध्यापकों के स्थाईकरण का अनुमोदन विभिन्न चरणो में किया गया है। शेष रहे प्रकरणो को शीध्र ही तैयार कर अनुमोदन की कार्यवाही की जाने हेतु निर्देष्तिा किया गया है।
जिला स्थापना समिति की बैठक में पंचायत समिति किषनगढ में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत स्व. श्री शैलेन्द्र कुमार सक्सेना के आश्रित पुत्र श्री लक्ष्य सक्सेना को ग्राम विकास अधिकारी के पद पर, पंचायत समिति श्रीनगर में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी स्व. श्री सत्यनारायण पथरिया के आश्रित पुत्र श्री मनोज पथरिया को ग्राम विकास अधिकारी के पद पर, पंचायत समिति जवाजा में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी स्व. श्री प्रदीप कुमार गर्ग के आश्रित पत्नि श्रीमती सरोज गर्ग को ग्राम विकास अधिकारी के पद पर, पंचायत समिति भिनाय मे कार्यरत कनिष्ठ सहायक स्व. श्री जगदीष चन्द्र बैरवा के आश्रित पत्नि श्रीमती मंजू देवी को सहायक कर्मचारी के पद पर अनकम्पात्क नियुक्ति हेतु प्रस्ताव जिला स्थापना समिति की बैठक में रखा गया। जिसके संबंध में जिला प्रमुख सुषील कवंर पलाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में पंचायत समिति में कार्यरत कार्मिको की सेवा में रहते हुये मुत्यु होने के कारण उनके आश्रितो को अनुकम्पात्मक नियुक्ति दिये जाने पर निर्णय लिया गया।
साथ ही जिला परिषद/ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ में कार्यरत कार्मिको का 2 वर्ष का परिवीक्षाकाल संतोषजनक होने के कारण स्थाईकरण किये जाने हेतु प्रस्ताव जिला स्थापना समिति के समक्ष रखे गये जिस संबंध में जिला स्थापना समिति द्वारा श्री दीपक कादिया, कनिष्ठ सहायक, श्रीमती सुलोचना कुमारी, कनिष्ठ सहायक, श्रीमती संतोष कवंर राठौड़, कनिष्ठ सहायक, श्री कृष्णा मुरारी फुलोत, कनिष्ठ सहायक, श्री जितेन्द्र आहूजा, सहायक कर्मचारी, श्री मनोज चैधरी, सहायक कर्मचारी, श्री चन्दन पारीक, सहायक कर्मचारी का स्थाईकरण करने का निर्णय लिया गया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष

दिनांक 04.08.2021। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा द्वारा जनसुनवाई कर प्राप्त प्रकरणो का किया गया निस्तारण। श्रीमती सुमन जितेन्द्र सिंह निवासी नोसल, किषनगढ ने अवगत कराया कि रूपनगढ में 10-10 दिनों के अन्तराल में पेयजल वितरण किया जा रहा है। षिकायत करने जब संबंधित कार्यालय में गये तो वहा पर सिर्फ बाबू के अलावा कोई भी कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित नही था। जनता पेयजल से त्रस्त है जिसकी सुनवाई नही की जा रही है। इस संबंध में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रकरण का निस्तारण करने हेतु निर्देषित किया। मैसर्स जी.जी. माहेष्वरी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत भावंता में उपरोक्त फर्म का वर्ष 2016 से भुगतान बकाया चल रहा है। अतः मैसर्स जी.जी. माहेष्वरी ने भुगतान दिलवाने हेतु जिला प्रमुख के समक्ष निवेदन किया। इस संबंध में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। श्री मुकेष खटीक, ब्लाॅक अध्यक्ष भीम सेना ने डाॅ भीमराव अम्बेडकर सर्कल भिनाय पर सर्कल लाईट लगवाने हेतु निवेदन किया है। जिस संबंध में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति भिनाय को आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देषित किया। गोपाल सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत शोकलिया ने ग्राम पंचायत शोकलिया पंचायत समिति सरवाड की अपूर्ण जाॅच को पूर्ण कराने व निष्पक्ष जाॅच कराकर न्याय दिलाने हेतु निवेदन किया है। इस संबंध में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। सूर्य प्रताप सिंह निवासी नसीराबाद पंचायत समिति सरवाड़ ने महानरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत शोकलिया पंचायत समिति सरवाड में हो रहे भारी भ्रष्टाचार के संबंध में अवगत कराया। जिस पर जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में श्री गौरव सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चैबीसा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग, श्रीमती अंजना शुभम जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक, श्रीमती पुष्पा सिंह जिला आयोजना अधिकारी, डाॅ. श्री सम्पत सिंह जोधा, अति. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री धारूसिंह चैहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री संजीव माथुर अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड) केकड़ी, श्रीमती आरती यादव, अतिरिक्त निदेष, समाज कल्याण विभाग, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!