66वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

महाप्रबंधक स्तर पर रेल सप्ताह समारोह आज दिनांक 06.08.2021 को जयपुर में आयोजित किया गया जिसमे महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री आनंद प्रकाश द्वारा सम्पूर्ण जोन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडलों व विभागों के अधिकारिओं व कर्मचारिओं को शील्ड तथा पुरस्कार प्रदान किये गए |
कोरोना महामारी के चलते गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसरण में मंडल कार्यालय अजमेर के सभाकक्ष में जयपुर में आयोजित कार्यक्रम का आभासी (वर्चुअल) तरीके से वीडियो लिंक द्वारा आयोजन किया गया | जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार तथा श्री संदीप चौहान द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए | इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अजमेर श्री ए. के. अबरोल द्वारा भी कारखाना के विजेता कर्मचारिओं पुरस्कृत किया गया | क्षेत्रीय स्तर पर अजमेर मंडल को 24 व्यक्तिगत पुरस्कार व 03 सामूहिक पुरस्कार प्राप्त हुए जिसके अन्तर्गत कुल 38 रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया| महाप्रबंधक श्री आनंद प्रकाश ने विजेता रेल कर्मचारिओं व अधिकारिओं को बधाई देते हुए कहा की उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारिओं व कर्मचारिओं के सपूर्ण समर्पण भाव व कार्यकुशलता के फलस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे प्रगति के पथ पर अग्रसर है | कोरोना की विषम परिस्थितिओं के बावजूद रेल कर्मचारिओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है | रेल कर्मचारिओं व अधिकारिओं से आगे भी इसी तरह की प्रदर्शन की उम्मीद है |महाप्रबंधक स्तर के पुरस्कार प्राप्त करने वालों में अजमेर मंडल के श्री महेश चंद्र मीणा वरिष्ठ मंडल अभियंता, श्री विजेंद्र कुमार वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी, श्री आशीष कुमार संकेत और दूरसंचार अभियंता, हेमेंद्र गौतम, योगेश शर्मा कार्यालय अधीक्षक, हेमंत बरी लेखा सहायक, सुरेश कपूर, प्रीतम साहनी मुख्य वाणिज्य आरक्षण पर्यवेक्षक, राकेश अग्रवाल, कमलेश विश्वकर्मा वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, डॉ संदीप बघे मुख्य चिकित्सा अधिकारी, दिनेश बिलोनिया नर्सिंग अधीक्षक, दिनेश टांक स्टेशन मास्टर शामिल रहे |
उल्लेखनीय है की इस वर्ष अजमेर मंडल द्वारा सम्पूर्ण दक्षता शील्ड सहित 11 महाप्रबंधक शील्ड जीती गई, जिन्हें आज मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका तथा सम्बन्धित शाखाधिकारिओं द्वारा महाप्रबंधक श्री आनंद प्रकाश से ग्रहण की गई|

error: Content is protected !!