आगरा। दिनांक 06 अगस्त, 2021 को राज्य क्षय रोग प्रशिक्षण व प्रदर्शन केन्द्र, आगरा की इण्टरमीडिएट रेफरेंस लैबोरेटरी में 16 मॉड्यूल की सीबीनाट मशीन का उद्घाटन निदेशक डॉ0 भरत बजाज द्वारा किया गया। इण्टरमीडिएट रेफरेंस लैबोरेटरी में अब तक 4 मॉड्यूल की सीबीनाट मशीन लगी हुयी थी तिसमें एक बार में सिर्फ 4 टीबी के मरीजों के सैंपल्स की जांच हो पाती थी। राज्य क्षय रोग प्रशिक्षण व प्रदर्शन केन्द्र, आगरा की इण्टरमीडिएट रेफरेंस लैबोरेटरी में 16 मॉड्यूल की सीबीनाट मशीन लगने से अब 16 टीबी के मरीजों की एक बार में जांच हो सकती है।
राज्य क्षय रोग प्रशिक्षण व प्रदर्शन केन्द के निदेशक डॉ0 भरत बजाज ने इस अवसर पर बताया कि इण्टरमीडिएट रेफरेंस लैबोरेटरी में 21 जनपदों की टीबी की जाँच, सीबीनाट व एलपीए द्वारा तथा 8 जनपदों के एमडीआर कल्चर फॉलोअप की जाँच मिजिट मशीन द्वारा की जाती है। उन्होने बताया कि संस्थान में आज 16 मॉड्यूल की सीबीनाट मशीन स्थापित होने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को महत्वपूर्ण गति मिलेगी।
उद्घाटन समारोह में डॉ0 अविजित कु0 अवस्थी, ब्रह्मानंद राजपूत, योगेन्द्र शर्मा, ब्रजेश कुमार, पवन कुमार, विशाल सक्सेना, पंकज कुमार, आदेश यादव, अजय कुमार, सौरभ, कादिर, सन्तोष, हरदेव, सुधीर, हरेन्द्र, गजेन्द्र बंसल अभिषेक मिश्रा, नाजिया, शुभम, शिव कुमार, श्री भगवान, विष्णु व नीलम शर्मा आदि मौजूद रहे।