श्री मानस मण्डल पट्टी कटला अजमेर के द्वारा कोविशील्ड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया

श्री मानस मण्डल पट्टी कटला अजमेर के सौजन्य से दिनांक आज शुक्रवार को सुबह 9 बजे से पट्टी कटला मे कोविशील्ड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया । अध्यक्ष हनुमान गर्ग (श्रीया) बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष व 45+ के ऊपर सभी को पहली व दूसरी 500 डोज लगाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध समाजसेवी श्री रमेश जी अग्रवाल के द्वारा दीपक प्रज्वलित कर कि गई । श्री रमेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान मे कोरोना महामारी का बहुत अधिक प्रकोप हो रहा है इस महामारी से बचने हेतु वैक्सीन कि दोनों डोज समय पर लगवाना आवश्यक है एवं दोनो डोज लगवाने के उपरांत भी सभी को सोशल डिस्टेंस का , मास्क के प्रयोग व बार बार हाथ धोने का भी ध्यान रखना होगा तब ही इस महामारी से बचा जा सकता है ।
इस अवसर पर हनुमान गर्ग, नन्दकिशोर गोयल, ललित अग्रवाल आदि सदस्य ने अपनी सेवाएं दी ।

हनुमान गर्ग
अध्यक्ष
9829084320

error: Content is protected !!