अजमेर 7 अगस्त-स्वच्छ भारत हरित भरत के तहत वृक्षारोपण कर उनका जन्म दिन मनाकर हरियाली का संदेश देने के साथ शुद्ध हवा का वातावरण मिलता है। ऐसा संदेश राजकीय उच्च माध्यमिक सिन्धी विद्यालय, देहली गेट में आयोजित वृक्षों के द्वितीय जन्म दिवस के कार्यक्रम पर प्राचार्य श्री अनूप कुमार माथुर ने प्रकट किये। वृक्षो पर तिलक व मोली बांधकर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भारतीय सिन्धु सभा के महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है पेड पौघे इस धरती का श्रृंगार है हमें उनकी रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।
व्याख्याता (सिन्धी) घनश्याम ठारवाणी ने बताया कि कोराना गाइडलाइन के कारण विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं हो रही है। कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह सोढी, मोहन तुलस्यिाणी, महेश टेकचंदाणी सहित विद्यालय स्टाफगण ने भाग लिया।
(घनश्याम ठारवाणी)
मो.96107773214