पारिवारिक भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से आपसी सदभाव को बढ़ावा मिलता हैं-अग्रवाल

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा भातृत्वभाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पारिवारिक भ्रमण कार्यक्रम क्लब के सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक एवम उपाध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर के संयोजन में ब्रह्मनगरी पुष्करराज में रखा गया ।
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने सभी सदस्यो का स्वागत करते हुए बताया कि पारिवारिक भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से निश्चित ही आपसी सदभाव को बढ़ावा मिलता हैं इसलिए यह कार्यक्रम विंटर माउंटेन रिसोर्ट, पुष्कर में आयोजित किया गया जिसमे क्लब के बयालीस सदस्य अपने परिवार के साथ सहभागी रहे इससे पूर्व सभी सदस्यों ने जीवदया के अंतर्गत अशक्त गऊमाताओ को हराचारा अर्पित किया, तत्पश्चात सभी सदस्य भ्रमण हेतु पुष्कर के इस मनमोहक स्थान पर पहुचे जहाँ सभी सदस्यों ने सुबह का अल्पाहार, दोपहर का भोज, हाई टी व शाम को राजस्थान का प्रसिद्ध व्यंजन दाल बाटी चूरमा की रसोई का लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट,वरिष्ठ सदस्य सुनीता वर्मा,लायन प्रियंका विजयवर्गीय व लायन रिंकू अग्रवाल ने मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम को आयोजित करके सभी सदस्यों को आनंद दिलाया इस अवसर पर विजेताओ को क्लब की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, लायन शशिकांत वर्मा,लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आर पी अग्रवाल,लायन मधु पाटनी,लायन लोकेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लायन ओमप्रकाश सोनी,लायन महेंद्र जैन व लायन संदीप गोयल सहित क्लब के सदस्य अपने परिवार के साथ रंग जी के मंदिर दर्शनार्थ पहुचे व सभी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से सभी को निजात दिलाने के लिए प्रभु से कामना की

लायन निलेश कुमार अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णु प्रकाश पारीक सचिव
लायन दिनेश शर्मा कोषाध्यक्ष

error: Content is protected !!