मनोनित पार्षदो ने महापौर से विकास कार्य हेतु फंड आंवटित करने व ट्री गार्ड लगाने की मांग की

अजमेर 10 अगस्त – अजमेर नगर निगम में राजस्थान की कांग्र्रेस सरकार द्वारा 12 नव मनोनित पार्षदो द्वारा जनहित कार्य व पर्यावरण व प्रकाषन नगर निगम महापौर श्रीमती बृजलता हाडा को ज्ञापन सौपा कर फंट आंवटित करने की मांग रखी।
यह जानकारी देते हुए मनोनित पार्षद सुनीता चौहान ने बताया कि आज नगर निगम के मनोनित पार्षदो द्वारा महापौर महोदया को जनहित हेतु अजमेर के विकास के लिए प्रथम चरण हेतु फंड आंवटित करने की मांग की गई साथ ही मानूसन काल में क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर के लिये पेड़/पौद्ये लगवाने के लिए ट्री गार्ड की मांग भी की गई जिससे पर्यावरण शुद्ध करने में सहयोग प्राप्त होगा। ज्ञापन में आगे यह मांग की गई कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटे नहीं है वहॉं पर प्रकाषन हेतु लाईटे लगवाई जाये ताकि आमजन को सुविधा प्राप्त हो सके।
ज्ञापन देने वालो में बिपिन बैसिल, हेमन्त शर्मा, सुनिता चौहान, मनवर कायमखानी, नितिन जैन, सैययद फैसल, रवि मोटवानी, भरत जाटव आदि मनोनित पार्षदगण मौजूद रहे।

(सुनीता चौहान)
मनोनित पार्षद

error: Content is protected !!