देवनानी ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सूर्यनगरी में मुख्य मार्ग निर्माण कार्य का किया उदधाटन

-सडक मार्ग का विधायक कोष द्वारा स्वीकृत 13.33 लाख से किया जाएगा निर्माण कार्य
-खराब संडक होने से लोगों को हो रही थी परेशानी
-सड़क बनने से लोगों को मिलेगी राहत, आवागमन होगा सुगम

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर,11 अगस्त। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी ने विधायक कोष द्वारा स्वीकृत 13.33 लाख के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 02 में स्थित सूर्यनगरी सडक मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया ।
देवनानी ने बताया कि यह सडक टूटी एवं क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगो को बडी कठिनाईयों हो रहीं थी बुजर्ग, महिलाये एवं बच्चे गिर जाते थे। काफी समय से लोगो की मांग थी अतः इस सडक निर्माण कार्य का श्रीगणेश किया। यहां 340 मीटर लम्बी सी.सी.सडक निर्माण होगा जो पुष्कर रोड मुख्य सडक से जोडेगी। उन्होने कहा कि विकास कार्य में कोई में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी हालांकी कोरोना काल में 02 वर्ष का विधायक कोष राज्य सरकार चिकित्सा हेतु ले चुकी है। फिर भर यह निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। स्थानिय निवासियांें ने पानी की समस्या भी रखी जिसका हल करने हेतु आश्वस्त किया।
इस मोैके पर स्थानीय पार्षद श्री मनोज मामनानी,श्री रमेश शर्मा, कैलाश तिवाडी,धनराज चैधरी,भरत कुमार,अंकित डंगोरिया,खगेश,नारायण गौड,लक्ष्मण जी भावेश मामनानी सहित भाजपा कार्यकत्र्ता सहभागी बने ।

error: Content is protected !!