**यात्री गाडियों के संचालन व माल लदान बढाने पर विशेष जोर तथा वर्तमान परिस्थितियों में वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान*
श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों तथा चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुडे हुये थेे। समीक्षा बैठक में श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री गाड़ियों के सुचारू संचालन के साथ ही माल-लदान बढ़ाने के दिशा-निर्देश प्रदान किये।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार समीक्षा बैठक में श्री आनन्द प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में हम 400 से अधिक यात्री गाडियों का संचालन कर रहे है, शीघ्र ही हम समस्त यात्री गाड़ियों का संचालन प्रारम्भ कर देगें। वर्तमान परिस्थितियों में हमें यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल संचालन को सुगम बनाना है। उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2020-21 में 22.24 मिलियन टन माल लदान किया है जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस प्रदर्शन को हमें आगे बढ़ाते हुए नये उपभोक्ताओं को जोड़कर और अधिक माल लदान करें। महाप्रबन्धक महोदय ने सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर उत्तर पश्चिम रेलवे की समयपालनता 98.8% प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहने की बधाई देते हुए इसे बरकरार रखने पर भी बल दिया।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये श्री आनन्द प्रकाश ने बताया कि रेलवे पर सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को शतप्रतिशत वैक्सीनेशन लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने को कहा। साथ ही कोरोना संक्रमण तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुये रेलवे चिकित्सालयों एवं समस्त विभागों को मुस्तैदी से कार्य करने पर बल दिया।
श्री आनन्द प्रकाश ने कहा कि संरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है, इसके लिए उन्होंने वर्तमान में मानसून के दौरान जिन रेलखण्डों पर सतत् निगरानी के साथ-साथ उत्तर पश्चिम रेलवे पर नवाचार के तहत प्रथमवार विभागों में SAG Grade अधिकारियों को मण्डलवार जिम्मेदारी देने से मण्डलों के कार्यो की मॉनिटरिंग सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये। साथ ही रेलकर्मियों के मानव संसाधन से जुडे मुद्दों के शीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
महाप्रबन्धक श्री आनन्द प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। इस महोत्सव में सभी रेलकर्मी Rastragaan.in वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन कर राष्ट्रगान गाकर अपलोड करें एवं अपना प्रमाण पत्र प्राप्त करें। साथ ही राष्ट्रीय एकता के गीत ‘‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’’ गाकर देश प्रेम की इस मुहिम में अपना योगदान दें।
Ashok Kumar Chouhan,
Chief Public Relations Inspector
Ajmer Division, North Western Railway.
Mobile 9001196972