अजमेर। नगर निगम के नाम से कथित तौर पर अवेध वसूली करने को लेकर 17 पंचशील नगर निवासी संजय साहू ने क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस में एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध वसूली करने की शिकायत दी है। दी गई रिपोर्ट में संजय साहू ने बताया कि स्टीफन रोड चोराहे पर मोहनलाल तुलसी राम स्वीट्स की दुकान है जिस पर मिष्ठान , दूध व नमकीन विक्रय का कार्य किया जाता है । मेरी दुकान पर भरत ओझा नामक व्यक्ति आये दिन आकर दुकान के मेनेजर व दुकान पर कार्य करने वाले लड़को को धमकाता है व अवैध रूप से पैसो की मांग करता है । जब हमारे द्वारा उससे उसका परिचय लिया जाता है तो वह स्वयं को नगर निगम , अजमेर का कर्मचारी बताता है , वह कभी स्वयं को पार्षद व कभी पार्षद प्रतिनिधी बताता है उक्त व्यक्ति द्वारा आये दिन आकर मेरे प्रतिष्ठान से मेरे मैनेजर व कर्मचारियों को धमकाकर दो किली कभी चार किलो मिष्ठान य नमकीन ले जा चुका है व उक्त कर्मचारियों द्वारा पैसे मांगने पर मेरे मैनेजर से यह कहता है दुकान बंद कर तेरे दुकान के सारे कागज लेकर और तेरे सेठ को लेकर नगर निगम आ जा वरना निगम की टीम बुलाकर लेरी दुकान पर ताले लगवा दूंगा । मेरे मैनेजर द्वारा मुझे यह बात बतायी गयी तब मैंने मेरी दुकान पर लगे सीसीटीवी की पड़ताल करी तो मुझे उका व्यक्ति नजर आया जित्त व्यक्ति की जानकारी आस पास से पता करी तो पता चला उक्त व्यक्ति अवैध वसूली का कार्य करता है । अपनी गाड़ी पर भी पार्षद प्रतिनिधी लिखा रखा है व आये दिन सभी दुकानदारों को परेशान कर अवैध वसूली का कार्य करता है । जब मेरे द्वारा उक्त व्यक्ति से बातचीत की गयी तो उसके द्वारा मुझे कहा गया कि मुझे नगर निगम की मेयर बृजलता
हाडा ने माकडवाली रोड का ठेका दे रखा है । स्वम् को भाजपा का नेता भी बताया है। जिस कारण मैं अधिकृत नगर निगम का व्यक्ति हूँ ।साहू का कहना है नगर निगम कर्मचारी रात को 8 बजे आकर
दस्तावेज का अवलोकन करना, उसके बाद नगर निगम के अधिकारियों के नाम से मिठाई ले जाने जैसी हरकत बार बार कर रहा है। इस मामले को लेकर संजय साहू ने क्रिश्चयनगंज थाने में रिपोर्ट देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ जॉच कर कार्यवाही करने की मांग की है।