तुरन्त स्वच्छ भारत मिशन के तहत नया बनाने की मांग
अजमेर. 11 अगस्त। क्लॉक टॉवर व्यापारिक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल नगर निगम अजमेर की महापौर ब्रजलता हाडा से मिलकर मांग रखी कि क्लॉक टॉवर के नीचे बने शौचालय को जो तोड दिया गया था उसे पुनः स्वस्छ भारत मिशन के तहत स्थाई शौचालय बनाया जाए।
संघ के अध्यक्ष मोती जेठानी ने महापौर महोदय से मांग रखते हुए कहां कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्लॉक टॉवर व्यापारिक संघ के सभी व्यापारिक बंधु आग्रह करते है कि मदार गेट में क्लॉक टावर के नीचे या उचित स्थान चिह्न्ति कर स्थाई रूप से शौचालय बनाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
संरक्षक निर्मल कुमार जैन ने जानकारी दी कि आजादी के बाद से ही जब से व्यापारिकगण अपने व्यवसाय को कर रहे है तब से घण्टाघर के नीचे एक स्थाई शौचालय बना हुआ था, परन्तु लॉकडाउन के दरमियान क्लॉक टॉवर के नवीनीकरण के कारण वह शौचालय हटा दिया गया है। उसके बाद व्यापारिक बंधुओं व उस क्षेत्र में आने वाली जनता को शौचालय के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सचिव अनिल केसवानी ने मांग रखी कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव-गांव, ढाणी-ढाणी शहर के विभिन्न स्थानों पर सरकार द्वारा शौचालय बनाकर रख-रखाव किया जा रहा है। सभी दुकानदार भाईयों व बहनों की तरफ से महापौर से निवेदन किया कि अतिशीघ्र शौचालय बनावा कर अनुग्रहित करें। प्रतिनिधि मण्डल आयुक्त खुशाल यादव व स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम चौधरी से मिलकर शौचालय के अभाव व समस्या को अवगत करवाया।
महापौर महोदय ब्रजलता हाडा आयुक्त खुशाल यादव व स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम चौधरी ने तुरन्त कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
मोती जेठानी
अध्यक्ष 9829007667