उत्तर पश्चिम रेलवे,अजमेर मंडल ने समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के ए.डी.एस.ए. स्पोर्ट्स ग्राऊन्ड, में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने आज दिनांक 15.08.2021 को प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण किया। समारोह में राष्ट्रगान के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल की परेड का निरीक्षण किया तथा रेल कर्मियों के नाम ”स्वतंत्रता दिवस सन्देश“ पढ़ा। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार और संदीप चौहान सहित सभी वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा महिला समाज कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा श्रीमति रजनी परसुरामका व संगठन की अन्य सदस्य तथा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने स्काउट डेन में भी ध्वजारोहण किया गया |
इसी प्रकार अजमेर कारखाना समूह का ध्वजारोहण श्री ए.के.अबरोल, मुख्य कारखाना प्रबन्धक, अजमेर द्वारा लोको प्रांगण अजमेर में किया गया। इस अवसर परेड का निरीक्षण किया एवं स्वतंत्रता संदेश का वाचन किया।

error: Content is protected !!