रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर मंडल से संबधित वलसाड-जोधपुर-वलसाड, इंदौर-बीकानेर-इंदौर महामना स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
निम्न रेलसेवाओं का संचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है:-
1. गाडी संख्या 09055, वलसाड-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.08.21 (प्रत्येक मंगलवार) से आगामी आदेशों तक संचालित की जायेगी।
2. गाडी संख्या 09056, जोधपुर-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.08.21 (प्रत्येक बुधवार) से आगामी आदेशों तक संचालित की जायेगी।
3. गाडी संख्या 09333, इंदौर-बीकानेर महामना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.08.21 (प्रत्येक शनिवार) से आगामी आदेशो तक संचालित की जायेगी। ।
4. गाडी संख्या 09334, बीकानेर-इंदौर महामना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.08.21 (प्रत्येक रविवार) से आगामी आदेशों तक संचालित की जायेगी। ।
मुख्य जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर