श्री दिगम्बर जैन महासमीति महिला एवं युवा महिला संभाग द्वारा 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समिति की सदस्यों ने मै भारत हू अंकित परिधान पहनकर स्वतंत्र भारत के प्रति देश भक्ति का जज्बा दिखाया
युवासंभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर सर्वोदय कालोनी स्थित जिनालय के बाहर समिति सदस्याओं ने एकत्रित होकर भारत के झंडे को हाथ मे लेकर नारे लगाए साथ ही संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज द्वारा निर्देशित
मेरा भारत महान हे,
इंडिया नही भारत बोलो,
भारत नाम बडा प्यारा हे, इसे फिर से जगमगाना हे,
विदेशी हटाओ स्वदेशी अपनाओ,
वंदेमातरम ,जयहिंद आदि नारे लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया व सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक की बधाइयां दी
इस मोके पर सर्वोदय कालोनी ईकाई अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा कासलीवाल,मंत्री श्रीमती रेणु पाटनी, श्रीमती माया जैन,श्रीमती निशा बाकलीवाल,मंजू पाटनी,
श्रीमती चिंतामणि गोधा,श्रीमती तारा गदिया,श्रीमती रेखा बाकलीवाल आदि मोजूद रही अंत मे समिति की कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
मधु पाटनी
अध्यक्ष