शहर युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास का स्वागत किया

अजमेर! 15/8/21 ! रविवार युवा कोंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्रीनिवास बी वि, प्रदेश प्रभारी दीदी पलक जी वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष गणेश जी घोग़रा, सह प्रभारी श्रीमति मंजु जी तोंगड, अजमेर लोकसभा प्रत्याशी रिज्जु जी झुनझुनवाला के किशन गढ एयरपोर्ट अजमेर आगमन पर युवा कोंग्रेस के दुवारा स्वागत किया गया ! युवा कांग्रेस अध्यक्ष सैय्यद यासिर चिश्ती ने राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास जी को माला व साफा पहनाकर व दरगाह शरीफ की फोटो भेंट कर स्वागत किया गया ! युवा कांग्रेस अध्यक्ष सैय्यद यासिर चिश्ती के नेतृत्व मे बडी तादाद मे युवा एयरपोर्ट पहुचे ! इसके पश्चात बी वी श्रीनिवास ने पुष्कर सरोवर मे पुजा अर्चना की ,तथा अध्यक्ष यासिर चिश्ती ने दरगाह जियारत कराई, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने दरगाह शरीफ मे मन्नत धागे बांधे और देश मे अमन चैन शान्ति व देश मे कोरोना महामारी को जड से खत्म करने की दुआ मागी इस अवसर पर सैय्यद यासिर चिश्ती, राजा चिश्ती,कशिश बायला,सुनिल लारा,पार्षद शाकिर,जावेद खान,मोहीत मल्होत्रा, यतीश सतरावला, चितलेश बंसल,अकबर कठात,रिहान खान,शमशुद्दुहा,भरत झालीवाल, जनेद,पार्षद हामीद चीता ,जीतू खान,सोना धनवानी,नमन जैन,विकास धानक,हेमन्त तनवानी,अकबर घोसी,गिरिश आसनानी,शाहरूख, निखिल टंडन, सुनिल दगदी सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष
सैय्यद एहसान यासिर चिश्ती
जिला मिडिया कोआँडिनेटर
सोना धनवानी 👏👏👏

error: Content is protected !!