मिष्ठान का वितरण कर स्वाधीनता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई

लायंस क्लब अजमेर आस्था की सेवा से एक सौ बीस व्यक्ति लाभान्वित
——————–
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर लायन मधु अतुल पाटनी के सौजन्य से अजमेर शहर का स्लम एरिया तोपदड़ा के रहवासियों जिनमे विशेषकर बच्चे एवम महिलाएं रही को मिष्ठान,फल फ्रूट्स,टॉफ़ीज़ व खाद्यसामग्री में बिस्किट्स के पेकिट्स रहे का वितरण कर स्वाधीनता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र में संपादित किए गए कार्य के मुख्य अतिथि प्रान्तीय कार्यकारिणी के जी एल टी कोर्डिनेटर लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय ने उपस्थित स्थानीय आमजन को स्वाधीनता दिवस की बधाई प्रेषित की
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल,पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, लायन शशिकांत वर्मा,लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय, लायन मुकेश ठाडा व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री धीरज गोयल आदि मौजूद रहे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!