सेवा दिवस के रुप में मनाया केजरीवाल जी का जन्मदिन

आज दिनांक 16 अगस्त 2021 को आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का जन्मदिन कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।

इस उपलक्ष में आम आदमी पार्टी अजमेर के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने पुष्कर स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर वृद्ध लोगों से केक कटवाया और उन्हें फल वितरित किए।

इसके बाद आम आदमी पार्टी *आप चली बाजार* अभियान के अंतर्गत पुष्कर में दुकानदारों से संपर्क कर वार्तालाप किया और मांगपत्र पर हस्ताक्षर करवाए। जहां दुकानदारों में पार्टी के इस संवेदनशील प्रयास की प्रशंसा की और आगे होकर उक्त अभियान में अपना योगदान दिया।

अभियान के दौरान दुकानदारों ने लॉकडाउन के समय में आए बढ़े हुए बिजली के बिल पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिखाएं और कहां करोना जैसी भयंकर बीमारी के दौरान जहां लॉकडाउन के समय में हमारी दुकानें बंद पड़ी थी। उस समय में भी हर महीने की तरह पिछले महीने से बढ़ा हुआ बिल आया। जिसमें तो लॉकडाउन के समय में बिजली का बिल्कुल भी उपयोग नहीं हुआ। क्योंकि जब दुकानें खुली ही नहीं तो फिर यह बिल कहां से आया।

जन्मदिन के अवसर पर अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी, अजमेर संभाग पार्टी सचिव चंद्र बालानी, चित्तौड़गढ़ प्रभारी हेमनंदनी चौहान,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आफाक अली,अजमेर साउथ विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवार, अजमेर जिला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, महिला शक्ति उपाध्यक्ष विमला वर्मा,जिला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, प्रीतम, ऋषिदत्त शर्मा,पूमन मेहरा, संयम सिंह व आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी,जिला अजमेर

error: Content is protected !!