अरविंद केजरीवाल, संयोजक, आम आदमी पार्टी का जन्मदिन “ब्लड डोनेशन डे” के रुप मे मनाया गया । इस अवसर पर 16/08/2021 को प्रातः 11.00 बजे आर. के. हास्पिटल, राजसमन्द मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने “रक्तदान” किया ।
जिलाध्यक्ष सीए. दिनेश सनाढ्य ने कहा कि हमे आजादी कई लोगों के खून व बलिदान से मिली है अब उस आजादी को बनाये रखने व देशवासियों के स्वास्थ्य के लिए भी खून की आवश्यकता है । अतः आज अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए रक्तदान की आवश्यकता है ।
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर केक जिलाध्यक्ष सीए. दिनेश सनाढ्य ने बच्चे के हाथों से काटकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया !
उदयपुर संभाग यूथ अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं होता है। हरेक व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। ताकि जरूरतमंद मरीजों को रक्त की व्यवस्था होती रहे। आपके शरीर के खून से किसी मरीज की जान बच सकती है। इससे बड़ी संसार में कोई मानवता नहीं है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य, अमित वर्मा, उदयपुर संभाग यूथ अध्यक्ष पप्पू लाल कीर, मौहम्मद आफताब समदानी नाथद्वारा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
