जन उपयोग हेतु दो हजार लीटर की टँकी भेंट

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा रूपाहेली कला (विजयनगर) में कल्ला जी महाराज के थान पर आने वाले दर्शनार्थियों के उपयोग हेतु दो हज़ार लीटर की पानी की टँकी लायन कमल बाफना के सहयोग से भेंट की गई
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि लायन कमल बाफना द्वारा पूज्य पिताजी स्वर्गीय सेठ श्री रतनलाल जी बाफना की पूण्य स्मृति में यह सेवा भेंट करी जो जनउपयोग के कार्य मे आएगी
इस अवसर पर लायनेड शिमला बाफना सहित परिवार के सदस्य एवम ग्रामवासी मौजूद रहे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!