अजमेर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित महासचिव डॉ जी एस बुंदेला एवं जिला अध्यक्ष डॉ मयंक सुभम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन अजमेर पर संवेदनहीन एवं लापरवाह होने का आरोप लगाया है !
चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चर्म एवं रति रोग विशेषज्ञ डॉ संजय पुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन अजमेर राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार काम नहीं कर रहा हैी वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव अब प्रदेश एवं जिले में नगण्य हो गया है। लेकिन विभिन्न देशों एवं देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण देखते हुए तीसरी लहर के बादल मंडरा रहे हैं !
उन्होंने बताया कि अजमेर में राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए नो मास्क नो मूवमेंट अभियान एवं केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या नगण्य होने के कारण आमजन लापरवाह होता जा रहा है और मास्क लगाने वालों की संख्या में तेजी से कमी आई है एक मोटे तौर पर देखा गया कि 50% से अधिक लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकोल गाइडलाइन की सरे आम अववेलना की जा रही है । अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जियारत एवं पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की आवाजाही हो रही है ऐसी स्थिति में जरा सी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है।
उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार अपने नियत समय से अधिक समय तक खुले रहते हैं वही नाश्ते के थेलो चाय की थडियों एवं नाश्ते की दुकानों पर चाट पकौड़ी की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार दुकानदार बिना मास्क पहने आए ग्राहक को वस्तु का विक्रय ना करें परंतु दुकानदार इस और कोई नहीं ध्यान दे रहा है।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के लिए लगाए गए इंस्टैंड कमांडर भी सक्रिय नहीं है। पिछले एक माह में कोविड-19 गाइडलाइंस की अवहेलना करने वालों एवं बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। देश के अन्य प्रदेशों में डेल्टा वायरस के बढ़ते संक्रमित रोगियों को देखते हुए तीसरी लहर से इंकार नहीं किया जा सकता है। डब्ल्यूएचओ एवं चिकित्सा विशेषज्ञों को का मानना है कि तीसरी लहरा आ सकती है। कोविड के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए हमें भी सतर्कता बरतने एवं गाइडलाइंस की लगातार पालना करने चाहिए !
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस के गोले बनाएं जाने चाहिए और केवल बोलो में खड़े रहने वाले ग्राहकों को ही सामान दिया जाना चाहिए परंतु भास्कर ने इस सर्वे के अनुसार मात्र 5% दुकानों पर ही गोले बने हुए पाए गए कोविड-19 के अनुसार गाइड लाइन के अनुसार धार्मिक राजनीतिक सामाजिक जुलूस बैठकों एवं समारोह में पाबंदी होने के बावजूद धार्मिक राजनीतिक कार्यक्रम बेधड़क आयोजित कर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है !
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन अजमेर द्वारा नगर निगम शिक्षा विभाग पुलिस विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान भी पिछले दो माह से बंद है । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से निरंतर स्क्रीनिंग करने एवं किसी भी व्यक्ति में खांसी जुकाम बुखार आदि के लक्षण आने पर तत्काल प्रभाव से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की अनदेखी लापरवाही एवं संवेदनहीनता से कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।