बजरंगगढ़ चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला

अजमेर। दिल्ली गैंगरेप कांड की कड़ी निन्दा और दोषियों को सजा ए मौत देने की मांग के साथ पहला कदम संस्थान के साथ शहर की युवा पीढ़ी ने भी अपने कदम मिलाये। सभी ने दुष्कर्म के दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग के साथ बजरंगगढ़ चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला। चौराहे पर आहूत आमसभा के दौरान संस्था के सचिव मनोज शर्मा ने कहा कि ऐसे दरिंदों की सजा है कि उनहें नपुंसक बना दिया जाये, ताकि वो ऐसा गुनाह करने के काबिल ही न रहें। कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जैसा अपराध वैसी सजा का प्रावधान पहले भारत में था, लेकिन आजादी के बाद उसे हटा दिया गया, जिससे गुनाहगारों के हौसले बुलंद हो गये और परिणाम सबके सामने हैं। नारी स्वाभिमान की स्मृति प्रतिक्षा ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों की सजा खाड़ी देशों की तरह होनी चाहिए, जहां गलत नजर डालने पर आंखें निकाल ली जाती हैं। इस अवसर पर जनता का हस्ताक्षर युक्त फैसला राष्ट्रपति को भेजकर ये बताया जायेगा कि भारत की जनता में इस घटना के बाद कितना आक्रोष है।

error: Content is protected !!