बीडी श्रमिकों को सुखी खाद्य सामग्री के किट का वितरण

अजमेर कोविड-19 संक्रमण में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने की कड़ी में आज ज्योति विकास समिति द्वारा के.डी.ए.वी. स्कूल के प्रांगण में श्री कोली राजपूत हितकारिणी सभा के अध्यक्ष कौस्तुभ सिंह भाटी के सानिध्य में 120 बीड़ी श्रमिकों को सुखी खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के संयोजक एवं ज्योति विकास समिति के संस्थापक श्री रोबिन मार्शल ने बताया कि संक्रमण के कारण जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए सूखी खाद्य सामग्री के किट संस्था द्वारा निर्धन असहाय दिव्यांग एवं जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज श्री रवि लोहिया श्री कौशल चित्तौड़िया श्री सुरेंद्र बालोठिया श्री संजय चित्तौड़िया श्री लोकेश मिश्रा श्री प्रेम सिंह तवर ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए 120 बीडी श्रमिकों को सूखी खाद्य सामग्री के किट वितरित किए।

error: Content is protected !!