आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के मुख्य सचिव सहित चार को क़ानूनी नोटिस भेजा

कीर्ति पाठक
आनासागर के डूब क्षेत्र में स्मार्ट सिटी अजमेर द्वारा व कालांतर में नगर निगम की अनदेखी से लगातार हो रहे निर्माण कार्य पर संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा राजस्थान के मुख्य सचिव , अतिरिक्त मुख्य सचिव शहरी विकास एवं आवास विभाग राजस्थान , आयुक्त नगर निगम अजमेर एवं स्मार्ट सिटी अजमेर को आप राजस्थान लीगल विंग के उपाध्यक्ष एडवोकेट इंद्रजीत कथूरिया के मार्फ़त लीगल नोटिस भेजा गया है। ( कॉपी संलग्न )
आम आदमी पार्टी महिला शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री रवि नरचल जी की पीआईएल पर दिनांक 5-8-15 को निर्णय देते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने आनासागर के डूब क्षेत्र व 250 मीटर की परिधि में कोई भी निर्माण कार्य करने पर रोक लगाई हुई है और नगर निगम को इस की पालना के स्पष्ट आदेश दे रखे हैं ( कॉपी संलग्न ) परंतु इस निर्णय की अवहेलना करते हुए स्मार्ट सिटी अजमेर द्वारा लगातार निर्माण कार्य जारी है और इस निरंतर चल रहे निर्माण कार्य व पिछले किसी भी निर्माण कार्य पर नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
कीर्ति पाठक ने स्मार्ट सिटी व नगर निगम अजमेर को चेतावनी देते हुए कहा है कि एडवोकेट कथूरिया जी द्वारा दिए गए लीगल नोटिस पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें अन्यथा आम आदमी पार्टी उचित क़ानूनी कार्यवाही करने को बाध्य होगी।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!