अजमेर दिनांक 19-08-2021 / शिवम् हुंडई के परबतपुरा स्थित वर्कशॉप पर चल रहे फ्रीडम ड्राइव कैंप अपने आखरी पड़ाव पर चल रहा है। यह कैंप दिनांक 14/07/2021 को शुरू हुआ था आज इस कैंप के पांचवे दिन हुंडई कस्टमर्स का काफी उत्साह दिखाई दिया । आज के दिन शिवम् हुंडई के परबतपुरा वर्कशॉप पर 40 गाड़िया सर्विस के लिए रिपोर्ट हुई।
जैसा की हुंडई मोटर इंडिया की और से नार्थ जोन के जोनल हेड अनुराग कुमार ने पहले बताया था की यह कैंप लगाने का उदेश हुंडई कस्टमर्स को कम से कम कीमत पर सर्विसेज उपलब्ध करवाना है। इसी उदेश के तहत रीजनल मैनेजर विवेक सिंह और एरिया मैनेजर अभिनव नरूला ने बताया की इस कैंप में सर्विस करवाने वाले कस्टमर्स को 15% तक लेबर डिस्काउंट , एक्सटेंडेड वारंटी पर 15% डिस्काउंट और रोड साइड असिस्टेंस पर 20% तक का डीकॉउन्ट दिया जायेगा।
आपको बता दे की अब इस कैंप के आखरी दो दिन बचे है तो हुंडई कस्टमर इन दो दिनों में इस कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है। जिसमे कस्टमर्स को शिवम् हुंडई की और से एडिशनल 7.4% एक्सेसरीज डिस्काउंट , वैल्यू एडेड सर्विस पर 7.4% डिस्काउंट दिया जायेगा