राजीव गांधी को श्रद्धांजली अर्पित

आज दिनांक 20 अगस्त 2021 – वार्ड 76 पार्षद प्रत्याशी व युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष समीर भटनागर के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के 77 वीं जयंती पर पंचशील नगर स्तिथ मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित कर उनको याद किया गया व युवाओं को राजीव गांधी जी के बताए देश सेवा जैसे कदमो पर चलने की शपथ दिलाई गई व इस मोके पर कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो मूवमैंट अभियान के तहत जवाहर फाउंडेशन की मदद से पंचशील में श्रमिक वर्ग को मास्क वितरित किए व पौधा रोपण कर गया,

समीर भटनागर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता, युवाओं के आदर्श, गरीब व दलितो के मसीहा हम सब के प्रेरणा स्त्रोत व महिला शक्तिकरण को जोर देने वाले और स्वतंत्र भारत को दुनिया में मजबूत करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाँधी जी की 77 वीं जयंती पर युवा कांग्रेस द्वारा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया व श्रद्धाजंली अर्पित की। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी वार्ड 76 समीर भटनागर, हमीद खान चिता पार्षद वार्ड 78, अहसान कुरैशी, संजय भटनागर, सीताराम सिंह, विशाल सिंह, जफर हाशमी, वाहिद खान, आदि मौजूद थे |

समीर भटनागर
पार्षद प्रत्याशी कांग्रेस वार्ड 76, नगर निगम अजमेर
उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस अजमेर
7737173717

error: Content is protected !!