यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोगरा जी के निर्देशानुसार शहर अध्यक्ष यासिर चिश्ती के नेतृत्व मे प्रदेश सचिव पायल जैन ने विधापति ब्लड बैंक पुष्कर रोड पर रक्तदान शिविर लगाया गया ! यासिर चिश्ती ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कम से कम आज 51 युनिट का लक्ष्य रखा गया है यह रक्त दान शिविर 3 दिन चलेगा रक्तदान शिविर का समय सुबह 11:00 से 4:00 बजे का रखा गया है ! ये रक्तदान शिविर शहरवासियो का जरूरत पड़ने पर उन्हे सहयोग किया जायेगा ! जिस तरह कोरोना काल मे यूथ काँग्रेस ने लोगो की बढ़चढ़कर सहायता की आक्सीजन कैम्प लगाना ,खाद्य साम्रगी वितरण करना तथा इस तरह के रक्तदान शिविर आगे भी लगाये जायेगे ! साथ ही यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष यासिर चिश्ती ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य मे ऐसे वरिष्ठ काग्रेसीयो का सम्मान किया गया जिन्होने कांग्रेस की तन मन से सेवा की जिनकी वजह से काग्रेंस जिन्दा है !वरिष्ठ काग्रेंसी स्वतंत्रता सैनानी शोभाराम गहरवार,नवल शर्मा व श्रवण चौधरी जी के घर जाकर राजीव गांधी जी का मोमेंटो भेट कर सम्मान किया गया व युथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारीओ ने आशीर्वाद लिया इस अवसर पर शहर अध्यक्ष यासिर चिश्ती पायल जैन,कशिश बायला,सोना धनवानी, सुनिल मीणा,राजा चिश्ती, यतीश सतारवला,चितलेश बंसल, भरत झालीवाल, अकबर काढ़ात, पार्षद शाकिर शाह,जावेद खान जीतु खान चीता व वसीम अकरम मौजूद थे
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष
सैय्यद यासिर चिश्ती
जिला मिडिया कोआँडिनेटर
सोना धनवानी
