पुष्कर सरोवर की पवित्रता बनाएं रखने के उद्देश्य से बैठक

★ *पुष्कर सरोवर की पवित्रता बनाएं रखने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की पहल पर एडीए सचिव किशोर कुमार ने अधिकारियों के साथ ली स्थानीय लोगो की बैठक •••*

★ *बैठक के दौरान मौजूद बीजेपी और कांग्रेस के किसी भी पार्षद ने खड़े होकर नही दिया पवित्र सरोवर के लिए कोई सुझाव , तीर्थ पुरोहित संघ के पदाधिकारी भी रहे मौन •••*

राकेश भट्ट
*करोड़ो हिंदुओ की आस्था के केंद्र बिंदु पुष्कर सरोवर की पवित्रता बनाएं रखने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार पेश किए सालाना बजट में 42 करोड़ रुपयों का फंड स्वीकृत कर तीर्थ वासियो को बड़ी सौगात दी है । यही वजह थी कि हर बार बारिश के दौरान पवित्र सरोवर में जाने वाले गंदे पानी की रोकथाम के लिए स्ट्रांग वाटर डेमेज सिस्टम और तीर्थ नगरी में नई सीवरेज लाइन डाले जाने के उद्देश्य से बनाई जा रही डीपीआर में आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के साथ साथ आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें आये हुए सभी लोगो से इन दोनो समस्याओं के समाधान के लिए व्यापक सुझाव मांगे गए ।*

*एडीए सचिव किशोर कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई इस बैठक में विधायक सुरेश सिंह रावत , पालिकाध्यक्ष कमल पाठक , उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल , ईओ अभिषेक गहलोत , एडीए के इंजीनियरों की पूरी टीम सहित भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय पार्षद एवं कई भूतपूर्व जनप्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे । लगभग डेढ़ घंटे चली इस बैठक के दौरान खास बात यह रही कि लगभग सभी लोगो ने एक स्वर में पुष्कर कस्बे के लिए आगामी 50 सालो के हिसाब से प्लानिंग करके ही सीवरेज लाइन डालने और सरोवर में जाने वाले गंदे पानी की रोकथाम करने के सुझाव दिए । ज्यादातर लोगो का कहना था कि पम्पिंग करके पानी लिफ्ट किये जाने की बजाय यदि उसे और गहरी खुदवाकर ट्रेचिंग करके लिफ्ट किया जाए तो यह समस्या हमेंशा के लिए समाप्त हो सकती है । साथ ही अभी हाल ही में ब्रम्हा मंदिर की अस्थायी प्रबंध कमेटी के सहयोग से मुख्य बाजार में जो सड़क बनाई जा रही है वह पैसों की बर्बादी के साथ साथ सरोवर के लिए भी नासूर ही साबित होगी । इसलिए उसके निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग की गई ।*

★ *बैठक में बीजेपी – कांग्रेस के सभी पार्षद रहे मौन , लेकिन पूर्व पार्षदों ने मुखर होकर जताई चिंता , बताएं समाधान •••*

*इस बैठक में भाजपा की और से जहां पालिका उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि , पार्षद मुकेश कुमावत , कमल रामावत , विष्णु सैन , धर्मेंद्र नागौरा , कैलाश श्रेष्ठी , लक्ष्मी पाराशर , पार्षद पुत्र हलदर पाराशर मौजूद थे । तो वही कांग्रेस की और से ओम प्रकाश डोल्यां , टीकम शर्मा , गोपाल चौधरी , धीरज जादम , शम्भू चौहान , पार्षद पति बैजनाथ पाराशर , निर्दलीय पार्षद जयनारायण दग्धी , मनोनीत पार्षद शरद वैष्णव , सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजद थे । लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सरोवर में जाने वाले गंदे पानी की इतनी बड़ी समस्या को उठाने के लिए आयोजित की गई इस अहम बैठक में दोनों ही राजनैतिक दलों के एक भी पार्षद ने खड़े होकर आवाज नही उठाई । इतना ही नही हर समय पुष्कर तीर्थ की पवित्रता को लेकर हल्ला मचाने वाले तीर्थ पुरोहित संघ की और से किसी ने भी खड़े होकर इसके लिए आवाज नही उठाई गई । आपको बता दें कि पालिका बोर्ड में जीतकर गए सभी निर्वाचित पार्षदों में से केवल एक मात्र पार्षद रविकांत पाराशर उर्फ बाबा ही ऐसे जनप्रतिनिधि थे जिन्होंने अधिकारियों के समक्ष इस समस्या को लेकर चिंता भी जताई और समाधान करने की अपील भी की ।*

*खास बात यह रही कि एक और जहां भाजपा , कांग्रेस के पार्षद चुप्पी साधे रहे वही दूसरी और इस मामले में पूर्व जनप्रतिनिधियों ने जमकर मोर्चा खोला । बैठक में पूर्व चेयरमैन सूरज नारायण पाराशर , पूर्व पार्षद महेश पाराशर , ओम प्रकाश पाराशर , बाबूलाल दग्धी , पूर्व चेयरमैन मंजू कुर्डिया के पति एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डिया , सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर एवं रविकांत शर्मा ने लिखित में भी और मौखिक भी कई महत्वपूर्ण सुझाव देकर पुष्कर तीर्थ की पवित्रता बचाने की मांग की ।*

★ *एडीए सचिव किशोर कुमार ने भी माना पुष्कर तीर्थ की समस्या सालो पुरानी , अब होना चाहिए इसका स्थायी समाधान •••*

*एडीए सचिव किशोर कुमार ने कहा कि वो साल 2008 में अजमेर के अतिरिक्त कलेक्टर थे , उस दौरान पुष्कर पालिका के अधिशाषी अधिकारी का दायित्व भी उन्ही के पास था । उस वक्त भी सरोवर मे गंदा पानी जाता था और दुर्भाग्य की बात है की आज तेरह सालो बाद भी जा रहा है । उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि अब इस समस्या का स्थायी समाधान करके हमेंशा हमेशा के लिए पुष्कर वासियो की इस पीड़ा को समाप्त कर सकूं । ताकि आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं कभी आहत ना हो ।*

★ *सरोवर की पवित्रता बचाने के लिए नही आएगी फंड की कमी – सुरेश रावत*

*लगभग डेढ़ घंटे चली इस बैठक के दौरान पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत ने अधिकारियों से केवल इतना ही कहा कि सरोवर की पवित्रता बचाने रखने के लिए फंड की कमी नही आने दी जाएगी चाहे वह राशि कही से भी लानी पड़े ।*

*राकेश भट्ट* ✍️
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171060*

error: Content is protected !!