तृतीय श्रेणी अध्यापको के 215 प्रकरणों के स्थायीकरण का किया गया अनुमोदन

दिनांक 01.09.2021। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिला स्थापना समिति की बैठक में दिनांक 04.08.2021 को आयोजित की गई बैठक कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2012, 2013, 2016 एवं 2018 के अन्तर्गत चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्तर के 215 अभ्यर्थियों का 2 वर्ष का परिवीक्षाकाल पूर्ण होने पर जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रा.षि. अजमेर की अनुषंषा पर सेवा में स्थाईकरण किये जाने का निर्णय लिया गया। सेवा में स्थाईकरण का अनुमोदन किये जाने पर षिक्षको द्वारा जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में पंचायत समिति में कार्यरत कार्मिको की सेवा में रहते हुये मृत्यु होने के कारण उनके आश्रितो को अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने पर निर्णय लिया गया। जिस क्रम में जिला परिषद स्तर पर गठित समिति की अनुषंषा पर पंचायत समिति मसूदा में कार्यरत स्व. श्री नाथूलाल, हैण्डपम्प मिस्त्री के आश्रित पुत्र श्री दषरथ लाल कटारिया को सहायक कर्मचारी के पद पर अनुकम्पात्मक नियुक्ति दिये जाने का निर्णय लिया गया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष
दिनांक 01.09.2021। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा द्वारा जनसुनवाई कर प्राप्त प्रकरणो का किया गया निस्तारण। श्री गणेष गुर्जर, जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि 02.10.2021 को महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर प्रषासन संग कैम्प का आयोजन निष्चित है। इन कैम्पो में आमजन को राहत मिल सके इसलिए श्री गुर्जर ने राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण जैसे सिवायचक खाते में दर्ज आबादी भूमियों को ग्राम पंचायत की आबादी भूमि के नाम हस्तानान्तरित कराने एवं अजमेर विकास प्राधिकरण को हस्तान्तरित सिवायचक भूमियों को आमजन की सुविधार्थ एडीए से बाहर निकालने हेतु तथा ग्राम पंचायत सरगांव हिस्सा पूर्ण पंचायत की भूमियो की किस्म आबादी कराने बाबत् निवेदन किया है। इस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा ने जिला कलक्टर अजमेर को कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा। श्री दिनेष कुमार टांक, जिला परिषद सदस्य ने राजस्व ग्राम मसूदा ाा के खसरा संख्या 5238/3829 में राजकीय कार्यालय एवं आवास हेतु आरक्षित भूमि को निरस्त कर आबादी विस्तार हेतु लेकर आबादी करवाने बाबत् निवेदन किया है। इस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा ने जिला कलक्टर अजमेर को कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा। श्री दिनेष कुमार टांक ने अवगत कराया कि मसूदा कस्बे में ब्लॉक स्तर के कई बड़े कार्यालय संचालित है जिससे कस्बे में इंटरनेट की डिमांड काफी बढ़ गई है। कस्बे में भारतीय संचार निगम लिमिटेड द्वारा वर्तमान में ब्राडबैंण्ड सेवाये दी जा रही है जो पर्याप्त नही है। श्री टांक ने कस्बे में फायबर सेवाये दिये जाने हेतु निवेदन किया है। इस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा ने मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय संचार निगम लिमिटेड अजमेर को मसूदा कस्बे में फायबर सेवायें दिये जाने हेतु पत्र लिखा। प्रार्थी श्री अषरफ सेवानिवृत्त सहायक वनपाल रेंज ब्यावर ने अवगत कराया कि प्रार्थी ने राजकीय सेवा के दौरान मुख्यमंत्री जन स्वावलम्बन योजना के तहत विभिन्न कार्य करवाये थे जिसका भुगतान श्रमिको को आज दिनांक तक नही दिया गया हैं जिससे श्रमिक क्रोधित है और प्रार्थी पर भुगतान करने हेतु दवाब डाल रहे है। श्रमिको द्वारा प्रार्थी के साथ कभी भी मारपीट जैसी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है। प्रार्थी ने जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा ने वन संरक्षक अजमेर एवं जिला कलक्टर अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ (पंजी) जयपुर जिला शाखा अजमेर ने जिला प्रमुख के समक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ की महत्वपूर्ण मांगो क्रमषः वेतन विंसगति, ग्राम विकास अधिकारी के 400 रिक्त पदो पर भर्ती, जिला कैडर परिवर्तन नीति, 5 वर्षो से लंबित पदोन्नति, कैडर स्ट्रैंथन एवं नो लिखित समझौतों को लागू करवाने तथा पंचायत स्तर की विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाने से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार कोे ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग कि मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही करने हेतु निवेदन पत्र प्रेषित किया। प्रार्थी श्री गोरधन सिंह ने जिला कलक्टर द्वारा दिनांक 23.03.2021 को ग्राम सिलिबेरी में भूमि आरक्षित किये जाने पर उसमें संषोधन कराने बाबत् निवेदन किया हैं। इस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा।
बैठक में श्री गौरव सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री हंेमत स्वरूप माथुर, अति.निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती पुष्पा सिंह जिला आयोजना अधिकारी, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग, डॉ. श्री संपत सिंह जोधा, चिकित्सा विभाग अजमेर, श्रीमती अंजना शुभम जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक, श्री आई.सी. खण्डेलवाल, अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड), श्री संजीव माथुर अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड) केकड़ी, कौषल किषोर सामरिया अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड), श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, श्रीमती आरती यादव अति. निदेषक (कृषि) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!