कन्हैयालाल नौगिया मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त

अजमेर 07 सितम्बर 2021 – सर्व श्री रैगरान पंचायत चारो बारी विष्णु मन्दिर में आठो धड़ो के अध्यक्षों ने दिनांक 02 अक्टूबर को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में कन्हैयालाल नौगिया को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया।
यह जानकारी देते हुए प्रकाष देव खेतावत ने बताया कि दिनांक 02 अक्टूबर को होने वाले सर्व श्री रैगरान चारो बांरी पंचायत के द्विवार्षिक चुनाव में पृथ्वीराज पटेल की अध्यक्षता में आठो धड़ो की सर्व सहमति से कन्हैयालाल नौगिया को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है साथ ही जगदीष प्रसाद खेतावत, मदनलाल खेतावत एवं निरजंन पटेल को सहायक चुनाव अधिकारी मनोनित किया गया है। दिनांक 15 सितम्बर को सांय 5ः00 बजे तक सभी आठो धड़ो के मतदाता सूची पृथ्वीराज पटेल के डिग्गी बाजार रैगर मौहल्ला स्थिति जनरल स्टोर पर जमा कराना अनिवार्य है।

(प्रकाश देव खेतावत)
सर्व श्री रैगरान चारो बारी पंचायत
मो. 9649961360

error: Content is protected !!