किसान काॅलोनी और फ्रेंड्स काॅलोनी में निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

अजमेर, 11 सितम्बर। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी ने विधायक कोष से स्वीकृत राशि 7.00 लाख के तहत विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 79 मेें स्थित किसान काॅलोनी मेें भगवान सिंह के मकान से हीरापन्ना महादेव मन्दिर तक सी.सी. सड़क और नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इसके अतिरिक्त फ्रेंड्स काॅलोनी में अजमेर नगर निगम से स्वीकृत पार्षद फंड राशि 10.00 लााख के तहत सी.सी. सड़क और नाली निर्माण कार्य का भी शुभारम्भ किया गया ।
देवनानी ने बताया कि सड़क टूटी एवं क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगो को बडी कठिनाई ंहो रही थी। काफी समय से क्षेत्रवासियोें की मांग थी ,जिसको देखते हुए इस विकास कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होने बताया कि किसान काॅलोनी में बनने वाली सड़क और नाली की लम्बाई 130 मीटर होगी और फ्रेंड्स काॅलोनी में बनने वाली सड़क और नाली की लम्बाई 230 मीटर होगी।
इस मौके पर अजमेर नगर निगम के मेयर श्रीमती ब्रजलता हाडा और स्थानीय पार्षद विरेन्द्र वालिया, दाहरसेन मंडल अध्यक्ष दीपेन्द्र लालवानी, शक्ति केन्द्र प्रभारी अभिषेक गौसाई, राजा खटवानी प्रवेश राठी ,उम्मेद सिंह आदि कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजुद थे।

error: Content is protected !!