ऑल रिलीफ सोसायटी द्वारा जारी है सेवा कार्य

अजमेर 11 सितम्बर 2021 ( ) ऑल रिलिफ सोसायटी व जादूगर फाउन्डेषन के संरक्षक पार्षद नरेष सत्यावना द्वारा डेगु बीमारी से बचाव के लिए अभियान की शुरुआत की है जिसके चलते आज सर्वप्रथम वार्ड 50 मे डेगु से बचाव के लिए घर घर जाकर दवाई का छिडकाव किया गया है। आल रिलीफ सोसाइट के संरक्षक व पार्षद नरेश सत्यावन ने बताया यह डेगु कि दवाई का छिडकाव सभी वार्ड मे आल रिलीफ सोसाइट के सदस्यो के दुवारा किया जायेगा । ज्ञात हो कि ऑल रिलीफ सोसायटी के द्वारा पूर्व में भी कई सेवा कार्य किये गये है और आगे भी सोसयटी इसी तरह जनहित के लिए सेवाकार्य करेगी।
इस अवसर पर नरेश सत्यावन, सोना धनवानी, पवन अटारिया, आलोक गुप्ता, मुरारी अटारिया, मनीष राजोरीया, अनिल महावर, अमित सोलंकी व राकेश मौजूद थे।

(नरेष सत्यावना)
मो. 7023305967

error: Content is protected !!