अजमेर। जिला बाल विकास समिति की अध्यक्षा अंजलि शर्मा ने कहा है कि महिलाओं के प्रति समाज के दृष्टिकोण में परिवर्तन आवश्यक है क्योंकि समाजिक परिवेश में आए बदलाव से निश्चित रुप से महिलाओं को स्वतंत्रता और कुरीतियों के बंधन से मुक्ति तो मिली है लेकिन समाज की मानसिकता में जो बदलाव आना चाहिए वो उतना नहीं आया है विशेषकर अकेली महिलाओं को लेकर आज भी पुरुषों में रुढीवादी सोच बरकरार है। यही कारण है कि अकेली महिलाओं या बालिकाओं के साथ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। हमें मिलकर महिलाओं व बाल अपराधों को रोकने और पीडित तथा अनजाने या नादानी में अपराध कर बैठे बाल बालिकाओं का जीवन संवारने और समाज में परिवर्तन के लिए एक मिशन के रुप में काम करना होगा। अंजलि शर्मा ने उक्त विचार जिला बाल विकास समिति सदस्यों द्वारा कार्यालय में उनके जन्मदिन मनाए जाने के अवसर पर व्यक्त किए। अंजलि शर्मा के जन्मदिन पर शनिवार को सुभाष नगर स्थित समिति कार्यालय में बाल अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक रुचि मौर्य, समिति के सदस्य एडवोकेट अरविंद मीणा, राजलक्ष्मी, तबस्सुम बानो ने साफा पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर एडवोकेट शिव सिंह राठौड, एडवोकेट योगेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार मौर्य, अमित शर्मा, हरीश बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
