डाक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में स्थापित डाक घरों के माध्यम से विधिक सहायता की पहुंच बढाने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री रामपाल जाट की अध्यक्षता में डाक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा डाक विभाग संचार मंत्रालय भारत सरकार के साथ सहयोगात्मक परियोजना को लागू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है जिसके अंतर्गत समाज के कमजोर और हाशिए के वर्गों को विभिन्न कानूनों के तहत उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर उन्हें निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जानी है। उक्त के क्रम में अजमेर जिले के समस्त डाक घरों (गांवों में स्थित डाकघरों सहित) उक्त योजना के तहत निशुल्क विधिक सहायता की जानकारी देने हेतु डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे तथा प्राधिकरण का पता छपे हुए लिफाफों के साथ पर्याप्त संख्या में निशुल्क विधिक सहायता के आवेदन प्रत्येक जिले के डाक घरों में उपलब्ध करवाये जायेंगें। उक्त के अतिरिक्त सचिव द्वारा बैठक में यह भी अवगत करवाया गया कि प्रत्येक डाकघर के कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जावेगा। जिससे कि आमजन में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता हेतु जागरूकता उत्पन्न की जा सके तथा उक्त कार्मिक के मोबाईल में लीगल सर्विस मोबाईल एप्लीकेशन भी इंस्टाल करवाई जावेगी। उक्त बैठक में श्री आई एल सांखला प्रवर अधीक्षक अजमेर व्यक्तिगत रूप से व श्री आर एल बालोटिया अधीक्षक ब्यावर वर्चुअल रूप से उपस्थित होकर विधिक सेवा प्राधिकरण की इस योजना को कार्यरूप देने के लिए सहयोगात्मक रवैया अपनाने के लिए घोषण की।
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अजमेर

error: Content is protected !!