ब्रोंकोस्कॉपी यूनिट का हुवा उद्घाटन

केकड़ी 15 सितंबर(पवन राठी)
जिला चिकित्सालय केकड़ी में आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को ब्रोंकोस्कॉपी यूनिट का उद्घाटन किया गया इसमें ब्रोंकोस्कॉपी मशीन के द्वारा डायग्नोस्टिक व ट्रीटमेंट दोनों तरह की सुविधा उपलब्ध रहती है । ब्रोंकोस्कॉपी यूनिट में मरीजों का रखरखाव व परामर्श सेवा चेस्ट एंड टीवी डिपार्टमेंट के द्वारा किया जाएगा। ब्रोकोस्कोपी मशीन के द्वारा मरीजों के स्वास नली एवम फेफड़ों संबंधित नली में सिकुड़न , स्त्राव व रक्त स्राव को नियंत्रित कर उपचार के साथ डायग्निस्टिक प्रक्रिया मतलब कारण को भी जाना जा सकता हैं यह अत्याधुनिक सेवा राजस्थान में जिला चिकित्सालय स्तर के प्रथम बार केकड़ी में प्रारंभ हुआ है , आज इस यूनिट का शुभारंभ के अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दुर्गेश रॉय, मेडिसिन विभाग के हेड डॉक्टर काली चरण सोकरीवाल एवम चेस्ट एंड टीवी के इंचार्ज डॉक्टर लोकेश वर्मा व उनके सहयोगी चिकित्सक डॉक्टर देवेंद्र शर्मा व डॉक्टर मुकेश कुमार एवम पूर्व पीएमओ डॉक्टर जी आर पूरी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!