दिव्यांग बच्चो को दिया सुखा पोष्टिक आहार

अजमेर 15 सितम्बर 2021, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित मीनू हॉस्टल के अति गरीब दिव्यांग बच्चों को पोष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के उद्देष्य से सुखी राषन सामग्री जिसमें 10 किग्रा आटा, 5 किग्रा दाल, 5 किग्रा फूड ऑयल, 5 किग्रा चावल, 1 किग्रा चाय, 250 ग्राम लाल मिर्ची, 250 ग्राम हल्ही पाउडर, 5 साबुन, 1किग्रो पालरेजी बिस्कुट और कोविड सुरक्षा के लिये 5-5 मास्क और सेनीटाईजर उपलब्ध करवाएं

संस्था निदेषक श्री राकेष कुमार ने बताया कि मीनू स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले दिव्यांग बच्चों को संस्था द्वारा निःषुल्क पोष्टिक भोजन और रहने की व्यवस्था के साथ-साथ निःषुल्क षिक्षण-प्रषिक्षण करवाया जाता है परन्तु कोविड के कारण अभी बच्चे घर पर ही है तथा गरीब परिवार होने के कारण इन बच्चों को पूरा पोष्टिक आहार नहीं मिल पाता है अतः संस्था ने इनके लिये सुखा राषन, मास्क और सेनीटाइजर उपलब्ध करवाया है जिससे इनको पोष्टिक आहार मिल सके और ये स्वस्थ रह पायेगें।

कार्यक्रम के दौरान अति. निदेषक श्री तरूण शर्मा, आई.टी.इन्चार्ज श्री लक्ष्मणसिंह चौहान और विक्रान्त बोयत भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!