आजादी का अमृत महोत्सव

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिस क्रम में “Pan India awareness and outreach campaign” दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021, विधिक सेवा सप्ताह दिनांक 08 से 14 नवम्बर 2021 सहित संचालित किया जायेगा। उक्त अभियान का शुभारम्भ दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को एवं समापन दिनांक 14 नवम्बर 2021 को किया जाएगा।
उक्त अभियान के दौरान नालसा से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर एवं समस्त तालुका विधिक सेवा समितियों द्वारा विशेष जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उक्त अवधि में समाज के गरीब, असहाय, सामाजिक-आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग को गाँवों-गाँवों, ढाणियों, बस्ती क्षेत्रों, पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में जाकर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम एवं योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा दी जा रही निशुल्क विधिक सेवाओं से अवगत करवा कर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री रामपाल जाट ने बताया कि जो जरूरतमंद एवं योग्य लाभार्थी जानकारी एवं ज्ञान के अभाव में प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध सेवाओं से वंचित रहते हैं तथा अपने अधिकारों से भी अनभिज्ञ हैं, उन लोगों तक पहंुच बनाकर सेवाएँ उपलब्ध कराना प्राधिकरण का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु प्राधिकरण द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को उनके अधिकारों से अवगत करवाने एवं नालसा, रालसा एवं सरकार की योजनाओं का लाभ उनको उपलब्ध करवाने हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अजमेर

error: Content is protected !!