अभ्यार्थियों व अभिभावको को रहने व भोजन की सुविधा अलवर गेट पर उपलब्ध

रविवार को आयोजित रीट परीक्षा में अभ्यार्थियों व अभिभावको को रहने व भोजन की सुविधा अलवर गेट पर उपलब्ध
अजमेर 25 सितम्बर 2021 – नगर निगम पार्षद व जनसेवक नरेश सत्यावना द्वारा कल दिनाँक 25.09.2021, रविवार को आयोजित होने वाली रीट (त्म्म्ज्) परीक्षा को मध्यनजर रखते हुए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बिमारियो से बचाव हेतू परीक्षा केन्द्रो के आस पास नालो, नालियो में दवा का छिडकाव किया गया ।
यह जानकारी देते हुए पार्षद नरेष सत्यावना ने बताया कि कल रविवार को आयोजित होेने वाली रीट परीक्षा में दूर दराज से आने वाले करीब 800 से 1000 अभियार्थियों व अभिभावको हेतु भोजन की व्यवस्था व मानसून को देखते हुए टेंट रूम, शैड आदि की व्यवस्था अलवर गेट अजमेर पर की जायेगी साथ ही परीक्षा के दिन प्रातः 7ः00 बजे से विषेष सफाई व्यवस्था भी की जायेगी।
उक्त व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से आयोजित करने हेतू विशेष रूप से गौरव जैन, दीनू भाई, रविन्द्र दुआ, मुरारी अटारिया, रोशन धानुका, गोविंद नायक, लतेश नायक व बोधू भाई द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने में विषेष सहयोेग रहेगा।

(नरेष सत्यावना)
जनसेवक
मो. 7023305967

error: Content is protected !!