राजकीय विधि महाविद्यालय में आज 2 अक्टूबर के दिन ELC क्लब द्वारा गांधी जयंती पर कार्यक्रम ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ विभा शर्मा ने गांधीजी के मूल्यों को सभी विद्यार्थियों को बताया और उन्होंने बताया कि कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों जैसे अल्बर्ट आइंस्टाइन आदि कई महान शख्सियतों ने भी गांधी जी की मूल्यों को अपनाया और उनसे प्रेरणा लेने को कहा ।
कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय में स्थापित गांधी अध्ययन केंद्र का उद्घाटन डॉ विभा शर्मा द्वारा किया गया, गांधी अध्ययन केंद्र को स्थापित करने में डॉ नीलम चौधरी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर राजकीय विधि महाविद्यालय ने अपना विशेष योगदान दिया तथा डॉ सुमन महावर ने भी अपने विचार गांधी जयंती पर रखे।
बलराम हरलानी ने भी गांधी जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला वह आजादी में उनके योगदान की सराहना की ।
गूगल मीट के इस कार्यक्रम में विनीता अग्रवाल, प्रीति चंडक, राशि भार्गव, कल्पित, अमित, अंजलि, श्वेता आदि कई विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज एंबेसडर (इ.ल.सी. ) मनीष गोयल द्वारा किया गया । अत में नोडल अधिकारी हर्ष ईनाणियाँ ने सभी को धन्यवाद दिया । और वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा की, जिसमें अजमेर के कालेज में पढने वाले सभी विधार्थी भाग ले सकेंगे।