अजमेर -दोराई तथा ब्यावर -गुड़िया के बीच विद्युतीकृत मार्ग का संरक्षा निरीक्षण कल

अजमेर मंडल पर अजमेर -दोराई तथा ब्यावर -गुड़िया स्टेशनों के बीच विद्युतीकरण का कार्य कर लिया गया है । अब कल दिनांक 08.10.2021 को इन दोनों रेल खंडों का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिमक्षेत्र, मुम्बई श्री आर. के. शर्मा द्वारा किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत कल दिनांक 08.10.2021 को इस नए विद्युतीकृत मार्ग पर पहली बार रेल इंजिन दौड़ेगा । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
रेल प्रशासन द्वारा आमजन सहित सभी से अपील की जाती है कि दिनांक 30.09.2021 से इस लाइन में विद्युतीकरण के फलस्वरूप 25000 वोल्ट की बिजली प्रवाहित कर दी गई है अतः इसके सन्निकटता या संपर्क में आने से खतरनाक, जानलेवा स्थिति उत्पन्न हो सकती है। विद्युतीकृत तारों के नीचे से ऊंचे वाहन आदि के संचालन से भी जान का खतरा है तथा गैर कानूनी भी है। अतः रेल ट्रैक और तारों से दूर रहें। कृपया ध्यान रहे कि रेलवे भूमि के अंदर, खुले हुए समपार फाटक के अलावा अनाधिकृत रूप से प्रवेश करना इंडियन रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत गैर कानूनी है।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!